Question :

14 व्यक्तियों के समूह में 21 वर्ष, 24 वर्ष एवं 26 वर्ष के तीन व्यक्तियों की जगह तीन नए व्यक्ति के आ जाने से समूह की औसत 2 वर्ष बढ़ गयी. समूह में आने वाले नए व्यक्तियों की औसत आयु थी :


A) 30 वर्ष
B) 32 वर्ष
C) 33 वर्ष
D) 35 वर्ष

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


A, B तथा C की औसत आयु 33 वर्ष है. B  तथा C की औसत आयु 37 वर्ष है. यदि एक वर्ष पूर्व A के पुत्र तथा की आयु में 1 : 5 का अनुपात था तो दो वर्ष बाद A के पुत्र की आयु क्या होगी ? 


A) 5 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 7 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -


A) 100
B) 150
C) 250
D) 200

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम 80 प्राकृत संख्याओं का औसत है :


A) 40
B) 40.5
C) 41
D) 39.5

View Answer

Related Questions - 4


पहली पांच अभाज्य संख्याओं का औसत है :


A) 5.6
B) 10
C) 4.5
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


20 विद्यार्थियों की उम्र का औसत 15 वर्ष है. उनके अध्यापक का उम्र उन सभी 21 की उम्र के औसत से 30 वर्ष अधिक है. अध्यापक का उम्र है -


A) 45 वर्ष
B) 46 वर्ष
C) 4612 वर्ष
D) 4712 वर्ष

View Answer