Question :

14 व्यक्तियों के समूह में 21 वर्ष, 24 वर्ष एवं 26 वर्ष के तीन व्यक्तियों की जगह तीन नए व्यक्ति के आ जाने से समूह की औसत 2 वर्ष बढ़ गयी. समूह में आने वाले नए व्यक्तियों की औसत आयु थी :


A) 30 वर्ष
B) 32 वर्ष
C) 33 वर्ष
D) 35 वर्ष

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


प्रथम 31 प्राकृत संख्याओं के वर्गो का औसत है :


A) 330
B) 332
C) 336
D) 340

View Answer

Related Questions - 2


पाँच संख्याओं का औसत 30 है. एक और संख्या को सम्मिलित कर देने पर औसत में 5% की वृद्धि हो जाती है. नई संख्या है -


A) 41
B) 49
C) 39
D) 51

View Answer

Related Questions - 3


तीन संख्याओं का औसत 145 है. सबसे बड़ी संख्या 180 है. शेष दो संख्याओ का अंतर 15 है. सबसे बड़ी संख्या है : 


A) 100
B) 110
C) 120
D) 135

View Answer

Related Questions - 4


एक कार स्थान ‘P’ से ‘Q’ तक की 120 किमी. की दूरी 30 किमी०/घंटा की गति से तय करती है किन्तु वापसी में वही दूरी 40 किमी०/घंटा की गति से तय करती है. कार की औसत गति किमी०/घंटा में है ?


A) 35
B) 3427
C) 3557
D) 3317

View Answer

Related Questions - 5


9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |


A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.

View Answer