एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -
A) 100
B) 150
C) 250
D) 200
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :
A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 292⁄3°C
Related Questions - 3
संजय, विनय, नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 21 वर्ष है. नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 18 वर्ष है. संजय तथा विनय की औसत आयु है -
A) 26 वर्ष
B) 28 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
देवा के भौतिकी में प्राप्त अंक उसे भौतिकी रसायनशास्त्र तथा गणित में प्राप्त औसत अंकों से 20 अंक अधिक है. यदि उसे गणित तथा रसायनशास्त्र में 60 अंक प्राप्त हुए हैं तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?
A) 160
B) 40
C) 80
D) 60
Related Questions - 5
A, B तथा C की औसत आयु 33 वर्ष है. B तथा C की औसत आयु 37 वर्ष है. यदि एक वर्ष पूर्व A के पुत्र तथा की आयु में 1 : 5 का अनुपात था तो दो वर्ष बाद A के पुत्र की आयु क्या होगी ?
A) 5 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 7 वर्ष