Question :

एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -


A) 100
B) 150
C) 250
D) 200

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


11 प्रेक्षणों का औसत 13 था. प्रथम छ: प्रेक्षणों का औसत 12 तथा अंतिम छ: प्रेक्षणों का औसत 15 था छठा प्रेक्षण था -


A) 19
B) 21
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक बल्लेबाज ने 20 पालियां खेली और वह हर पाली में आउट हो गया. 20वीं पाली में उसके द्वारा बनाये गए 10 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 1 कम कर दिया. 20वीं पाली तक उसकी औसत रन संख्या क्या रही ?


A) 35
B) 34
C) 33
D) 29

View Answer

Related Questions - 3


एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?


A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


9 बच्चों के एक समूह की औसत आयु 10 वर्ष है. इनमे से 2 बच्चे जिनकी आयु क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष है चले जाते है. 2 वर्ष बाद शेष बच्चों की औसत आयु क्या होगी ?


A) 10 वर्ष
B) 11 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


60 के सभी गुणकों का औसत है :


A) 12
B) 6
C) 60
D) 14

View Answer