एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -
A) 100
B) 150
C) 250
D) 200
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
1⁄4 तथा 1⁄6 के योगफल में से कौन-सी भिन्न घटाई जाए ताकि सभी तीनों का औसत 1⁄2 हो जाए ?
A) 1⁄12
B) 1⁄3
C) 1⁄8
D) 1⁄6
Related Questions - 2
कलीम के सात विषयों का औसत प्राप्तांक 68 है. यदि भौतिकी को छोड़कर शेष छ: विषयों के औसत प्राप्तांक 70 हो, तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?
A) 82
B) 74
C) 64
D) 56
Related Questions - 3
A, B, C तथा D चार विद्यार्थियों का औसत भार 46 किग्रा. है तथा B, C, D और E का औसत भार 52 किग्रा. है. यदि A का भार 38 किग्रा. है तो E का भार है :
A) 56 किग्रा.
B) 62 किग्रा.
C) 52 किग्रा.
D) 44 किग्रा.
Related Questions - 4
एक क्रिकेट मैच में 10 खिलाड़ियों के रनों का औसत 30 है. यदि कप्तान के रन भी जोड़ दिए जाएँ तो औसत में 3 रनों की वृद्धि हो जाती है. कप्तान के रन हैं -
A) 33
B) 63
C) 60
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष