एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -
A) 100
B) 150
C) 250
D) 200
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
तीन लड़कों का औसत वजन 36 किलोग्राम है. पहला दूसरे से उतना ही भारी है, जितना कि वह तीसरे से हल्का है. तीसरे का वजन है -
A) 36 किलोग्राम
B) 24 किलोग्राम
C) 32 किलोग्राम
D) 54 किलोग्राम
Related Questions - 2
तीन संख्याओं का औसत 145 है. सबसे बड़ी संख्या 180 है. शेष दो संख्याओ का अंतर 15 है. सबसे बड़ी संख्या है :
A) 100
B) 110
C) 120
D) 135
Related Questions - 3
एक समूह के 25 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है. इस समूह में 15 नए लड़के, जिनकी औसत आयु 6 वर्ष है, के सम्मिलित हो जाने पर औसत में कितने की कमी होगी ?
A) 2.5 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 1.5 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक बल्लेबाज ने 20 पालियां खेली और वह हर पाली में आउट हो गया. 20वीं पाली में उसके द्वारा बनाये गए 10 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 1 कम कर दिया. 20वीं पाली तक उसकी औसत रन संख्या क्या रही ?
A) 35
B) 34
C) 33
D) 29
Related Questions - 5
20 सैनिकों की औसत उम्र 31 वर्ष है. यदि कैप्टन की उम्र भी शामिल कर लिया जाए तो औसत में एक वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. कैप्टन की उम्र क्या है ?
A) 51 वर्ष
B) 52 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 50 वर्ष