पाँच परीक्षार्थियों के गणित के प्राप्तांकों का औसत 50 था. बाद में यह ज्ञात हुआ कि एक परीक्षार्थी के प्राप्तांक भूलवश 48 की जगह 84 पढ़ लिया गया था. सही औसत क्या है ?
A) 48.2
B) 42.8
C) 46.2
D) 48
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
14 व्यक्तियों के समूह में 21 वर्ष, 24 वर्ष एवं 26 वर्ष के तीन व्यक्तियों की जगह तीन नए व्यक्ति के आ जाने से समूह की औसत 2 वर्ष बढ़ गयी. समूह में आने वाले नए व्यक्तियों की औसत आयु थी :
A) 30 वर्ष
B) 32 वर्ष
C) 33 वर्ष
D) 35 वर्ष
Related Questions - 2
5 वर्ष पूर्व A, B, C तथा D की औसत आयु 45 वर्ष थी. वर्तमान में X के सम्मिलित हो जाने पर उन सबों की औसत आयु 49 वर्ष हो गई. X की वर्तमान आयु है -
A) 50 वर्ष
B) 44 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 45 वर्ष
Related Questions - 3
योगेश, रौशन तथा दिनेश की औसत आयु 26 वर्ष है. योगेश तथा रौशन की औसत आयु 24 वर्ष है. दिनेश की आयु क्या है ?
A) 29 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 28 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
16 परीक्षार्थियों का औसत अंक 60 पाया गया. बाद में पाया गया की एक परीक्षार्थी का अंक 87 के बदले 55 और दूसरे परीक्षार्थी का अंक 43 के बदले 59 लिखा गया है. सही औसत क्या है ?
A) 58
B) 61
C) 63
D) 59
Related Questions - 5
5 सदस्यों की औसत आयु छठे सदस्य के आयु की तिगुनी है. यदि सभी 6 सदस्यों की औसत आयु 302⁄3 वर्ष है, तो छठे सदस्य की आयु है :
A) 11 वर्ष
B) 10.5 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) 12 वर्ष