एक समिति में 8 सदस्य हैं, जिनकी औसत आयु 40 वर्ष है. 55 वर्ष के एक सदस्य के स्थान पर 39 वर्ष के एक सदस्य के आ जाने के कारण समिति के सदस्यों की औसत आयु क्या रह जाएगी ?
A) 42 वर्ष
B) 37 वर्ष
C) 38 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किसी कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों की औसत मासिक वेतन 600 रुo है. उसमें कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक वेतन 3000 रुo है. यदि कारखाने में कार्यरत सभी व्यक्तियों की औसत मासिक आय 550 रुo है तो अधिकारियों को छोड़कर कितने कर्मचारी कार्यरत है ?
A) 768
B) 772
C) 558
D) 784
Related Questions - 2
50 सैनिकों की औसत आयु 30 वर्ष है. कप्तान की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत उम्र वही रहता है. कप्तान की उम्र क्या है ?
A) 25 वर्ष
B) 25 वर्ष से कम
C) 35 वर्ष से अधिक
D) 30 वर्ष
Related Questions - 3
9 प्रेक्षणों का औसत 60 है. यदि प्रथम 4 प्रेक्षणों का औसत 58 तथा अंतिम 4 प्रेक्षणों का औसत 56 हो, तो पांचवाँ प्रेक्षण है :
A) 80
B) 82
C) 84
D) 78
Related Questions - 4
9 बच्चों के एक समूह की औसत आयु 10 वर्ष है. इनमे से 2 बच्चे जिनकी आयु क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष है चले जाते है. 2 वर्ष बाद शेष बच्चों की औसत आयु क्या होगी ?
A) 10 वर्ष
B) 11 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 5
तीन लड़कों का औसत वजन 36 किलोग्राम है. पहला दूसरे से उतना ही भारी है, जितना कि वह तीसरे से हल्का है. तीसरे का वजन है -
A) 36 किलोग्राम
B) 24 किलोग्राम
C) 32 किलोग्राम
D) 54 किलोग्राम