प्रथम 80 प्राकृत संख्याओं का औसत है :
A) 40
B) 40.5
C) 41
D) 39.5
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक वर्ग के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है. वर्ग के अध्यापक की उम्र को भी शामिल कर लिए जाने पर औसत बढ़कर 13 वर्ष हो जाता है. अध्यापक की आयु क्या है ?
A) 42 वर्ष
B) 36 वर्ष
C) 34 वर्ष
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 2
किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :
A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.
Related Questions - 3
एक कक्षा के कुछ विद्यार्थियों को औसतन 20 अंक मिले जबकि शेष 60 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 40 था.यदि कक्षा के कुल विद्यार्थियों के अंकों का औसत 32 था तो औसतन 20 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्या थी ?
A) 130
B) 120
C) 20
D) 40
Related Questions - 4
एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?
A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता
Related Questions - 5
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C