100 तक के सभी विषम संख्याओं का औसत है :
A) 49
B) 49.5
C) 50
D) 51
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :
A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष
Related Questions - 2
30 विद्यार्थियों की एक कक्षा का औसत भार 45 किग्रा० है. यदि एक शिक्षक का भार शामिल कर लिया जाए तो औसत भार 46 किग्रा० हो जाता है. शिक्षक का भार है :
A) 65 किग्रा०
B) 66 किग्रा०
C) 75 किग्रा०
D) 76 किग्रा०
Related Questions - 3
एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -
A) 100
B) 150
C) 250
D) 200
Related Questions - 5
प्राईवेट सेक्टर के एक कम्पनी में कार्यरत 30 कर्मचारियों का मासिक वेतन 4000 रुo है. यदि प्रबन्धक के वेतन को भी सम्मिलित कर लिया जाए तो औसत बढ़कर 4300 रुo हो जाता है. प्रबन्धक का मासिक वेतन है-
A) 13,300 रुo
B) 11,200 रुo
C) 14,300 रुo
D) 12,100 रुo