प्रथम 16 प्राकृत संख्याओं के घनों का औसत है :
A) 1056
B) 1152
C) 1154
D) 1156
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष
Related Questions - 2
एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -
A) 100
B) 150
C) 250
D) 200
Related Questions - 3
नितिन के 8 विषयों के अंकों का औसत 72 हैं 6 विषयों में उसे औसतन 68 अंक मिले. उसके अन्य दो विषयों का औसत है -
A) 84
B) 74
C) 82
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक समूह के 25 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है. इस समूह में 15 नए लड़के, जिनकी औसत आयु 6 वर्ष है, के सम्मिलित हो जाने पर औसत में कितने की कमी होगी ?
A) 2.5 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 1.5 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किसी विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष थी. इसमें कुछ छात्रों, जिकनी औसत आयु 20 वर्ष थी, के शामिल हो जाने के कारण औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो गई. नए शामिल हुए छात्रों की संख्या है-
A) 5
B) 10
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं