50 किलोग्राम भारवाले एक व्यक्ति के स्थान पर एक दूसरे व्यक्ति के आ जाने के कारण 25 व्यक्तियों का औसत भार 2 किलोग्राम बढ़ जाता है. नए आए व्यक्ति का भार है -
A) 98 किलोग्राम
B) 100 किलोग्राम
C) 102 किलोग्राम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक कार स्थान ‘P’ से ‘Q’ तक की 120 किमी. की दूरी 30 किमी०/घंटा की गति से तय करती है किन्तु वापसी में वही दूरी 40 किमी०/घंटा की गति से तय करती है. कार की औसत गति किमी०/घंटा में है ?
A) 35
B) 342⁄7
C) 355⁄7
D) 331⁄7
Related Questions - 2
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 3
तीन लड़कों का औसत वजन 36 किलोग्राम है. पहला दूसरे से उतना ही भारी है, जितना कि वह तीसरे से हल्का है. तीसरे का वजन है -
A) 36 किलोग्राम
B) 24 किलोग्राम
C) 32 किलोग्राम
D) 54 किलोग्राम
Related Questions - 4
किसी विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष थी. इसमें कुछ छात्रों, जिकनी औसत आयु 20 वर्ष थी, के शामिल हो जाने के कारण औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो गई. नए शामिल हुए छात्रों की संख्या है-
A) 5
B) 10
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं