एक कक्षा के 24 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष है. वर्ग अध्यापक के आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में एक वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु क्या है ?
A) 35 वर्ष
B) 49 वर्ष
C) 34 वर्ष
D) 50 वर्ष
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा में लड़को की आयु का औसत लडकियों की संख्या का दुगुना है. कक्षा में 36 विद्यार्थियों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है. कक्षा में लड़कों की आयु का योग (वर्षो में) कितना है ?
A) 196
B) 360
C) 392
D) 420
Related Questions - 2
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 3
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 4
50 किलोग्राम भारवाले एक व्यक्ति के स्थान पर एक दूसरे व्यक्ति के आ जाने के कारण 25 व्यक्तियों का औसत भार 2 किलोग्राम बढ़ जाता है. नए आए व्यक्ति का भार है -
A) 98 किलोग्राम
B) 100 किलोग्राम
C) 102 किलोग्राम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनका औसत प्राप्तांक 35 था. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 39 तथा अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 15 था. परीक्षा में कितने परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की ?
A) 94
B) 100
C) 96
D) इनमें से कोई नहीं