Question :

एक कक्षा के 23 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है ?


A) 82 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


संजय, विनय, नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 21 वर्ष है. नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 18 वर्ष है. संजय तथा विनय की औसत आयु है -


A) 26 वर्ष
B) 28 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


20 से बड़ी पहली 5 अभाज्य संख्याओं का औसत है -


A) 29
B) 31
C) 37
D) 32.2

View Answer

Related Questions - 3


किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?


A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C

View Answer

Related Questions - 4


तीन लड़कों का औसत वजन 36 किलोग्राम है. पहला दूसरे से उतना ही भारी है, जितना कि वह तीसरे से हल्का है. तीसरे का वजन है -


A) 36 किलोग्राम
B) 24 किलोग्राम
C) 32 किलोग्राम
D) 54 किलोग्राम

View Answer

Related Questions - 5


11 परिणामों का औसत 46 है. यदि पहले 6 परिणामों का औसत 44 है और अंतिम 6 परिणामों का औसत 48 है तो छठा परिणाम होगा :


A) 46
B) 48
C) 44
D) 42

View Answer