9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |
A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को हुई वर्षा का औसत 19 मी. मी. था और बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा शनिवार को वर्षा का औसत 18 मी. मी. वर्षा हुई, तो मंगलवार को कितनी मी. मी. वर्षा हुई ?
A) 18.5
B) 19
C) 19.5
D) 24
Related Questions - 2
मुकेश द्वारा पांच विषयों में प्राप्त अंको का औसत 86 है. गणित को छोड़कर शेष चार विषयों में उसका औसत 84 है. उसके द्वारा गणित में प्राप्त अंक है :
A) 88
B) 92
C) 94
D) 96
Related Questions - 3
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.
Related Questions - 4
एक कक्षा के 25 विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है. वर्ग शिक्षक की आयु को भी शामिल कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. वर्ग शिक्षक की आयु क्या है ?
A) 64 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 37 वर्ष