9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |
A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 2
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C
Related Questions - 3
9 प्रेक्षणों का औसत 60 है. यदि प्रथम 4 प्रेक्षणों का औसत 58 तथा अंतिम 4 प्रेक्षणों का औसत 56 हो, तो पांचवाँ प्रेक्षण है :
A) 80
B) 82
C) 84
D) 78
Related Questions - 4
नितिन के 8 विषयों के अंकों का औसत 72 हैं 6 विषयों में उसे औसतन 68 अंक मिले. उसके अन्य दो विषयों का औसत है -
A) 84
B) 74
C) 82
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
18 महिलाओ की औसत आयु में 1 वर्ष की कमी हो जाती यदि इनमे से एक महिला जिसकी आयु 35 वर्ष है के स्थान पर एक लड़की को शामिल किया जाता है लड़की की आयु है :
A) 12 वर्ष
B) 14 वर्ष
C) 15 वर्ष
D) 17 वर्ष