Question :

9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |


A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


100 तक के सभी विषम संख्याओं का औसत है :


A) 49
B) 49.5
C) 50
D) 51

View Answer

Related Questions - 2


एक बल्लेबाज ने 20 पालियां खेली और वह हर पाली में आउट हो गया. 20वीं पाली में उसके द्वारा बनाये गए 10 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 1 कम कर दिया. 20वीं पाली तक उसकी औसत रन संख्या क्या रही ?


A) 35
B) 34
C) 33
D) 29

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम 16 प्राकृत संख्याओं के घनों का औसत है :


A) 1056
B) 1152
C) 1154
D) 1156

View Answer

Related Questions - 4


एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -


A) 100
B) 150
C) 250
D) 200

View Answer

Related Questions - 5


किसी कक्षा में 20 लड़के थे. 18 साल की उम्र के लड़के के स्थान पर नया लड़का आ जाने से उनकी औसत आयु 2 माह बढ़ जाती है. नए लड़के की आयु है :


A) 17 वर्ष 10 माह
B) 14 वर्ष 8 माह
C) 15 वर्ष
D) 21 वर्ष 4 माह

View Answer