Question :

9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |


A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?


A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 2


एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?


A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700

View Answer

Related Questions - 3


तीन क्रमागत विषम संख्याओं के एक समूह में पहले तथा दूसरे का योग तीसरे से 7 अधिक है. तीनों संख्याओं का औसत है -


A) 9
B) 7
C) 11
D) तय नहीं कर सकते

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम 80 प्राकृत संख्याओं का औसत है :


A) 40
B) 40.5
C) 41
D) 39.5

View Answer

Related Questions - 5


100 तक के सभी विषम संख्याओं का औसत है :


A) 49
B) 49.5
C) 50
D) 51

View Answer