Question :

चावल का वास्तविक मूल्य 1200 रु◦ प्रति क्वींटल है. यदि मूल्य में 30% की कमी हो जाए तो कमी का मूल्य प्रति क्वींटल कितना होगा ?


A) 840 रु◦
B) 860 रु◦
C) 820 रु◦
D) 880 रु◦

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक लेखक पुस्तक के छपे मूल्य पर 15% रायल्टी पाता है. यदि एक पुस्तक का छपा मूल्य 60रु◦ है तथा 1100 प्रतियाँ उसकी बिक गयी हों तो उसको कितनी रायल्टी मिलेगी ?


A) 2,349 रु◦
B) 9,900 रु◦
C) 8,580 रु◦
D) 2,700 रु◦

View Answer

Related Questions - 2


दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-


A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?


A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦

View Answer

Related Questions - 4


आलू के मूल्य में 60% कमी आ जाने पर एक गृहिणी को इसकी खपत कितना बढ़ा देना चाहिए की इस मद में खर्च में कोई परिवर्तन न हो ?


A) 60%
B) 120%
C) 90%
D) 150

View Answer

Related Questions - 5


3.75 मीटर 5.0 मीटर का कितना प्रतिशत है ?


A) 75%
B) 55%
C) 80%
D) 85%

View Answer