Question :

चावल का वास्तविक मूल्य 1200 रु◦ प्रति क्वींटल है. यदि मूल्य में 30% की कमी हो जाए तो कमी का मूल्य प्रति क्वींटल कितना होगा ?


A) 840 रु◦
B) 860 रु◦
C) 820 रु◦
D) 880 रु◦

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


रमन के वेतन में 60% की कटौती कर दी गयी. घटे हुए वेतन में 60% वृद्धि कर दी गयी. रमन को कितनी हानि हुई ?


A) 10%
B) 36%
C) 3712%
D) 50%

View Answer

Related Questions - 2


20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?


A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|    


A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960

View Answer

Related Questions - 4


राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है| यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?  


A) 2% बढ़ेगी
B) 2% कम होगी
C) 10% कम होगी
D) 10% बढ़ेगी

View Answer

Related Questions - 5


एक निर्माता एक व्यापारी को एक साइकिल निर्णाण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु◦ अदा किया. उसका निर्णाण मूल्य क्या है ?


A) 1000 रु◦
B) 1100 रु◦
C) 1180 रु◦
D) 1200 रु◦

View Answer