चावल का वास्तविक मूल्य 1200 रु◦ प्रति क्वींटल है. यदि मूल्य में 30% की कमी हो जाए तो कमी का मूल्य प्रति क्वींटल कितना होगा ?
A) 840 रु◦
B) 860 रु◦
C) 820 रु◦
D) 880 रु◦
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
सुधा अपनी आय का 15% बचाती है यदि उसका व्यय 20% बढ़ता है और बचत में 60% की वृद्धि होती है, तो उसकी आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
A) 26
B) 24
C) 35
D) 30
Related Questions - 2
80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष
Related Questions - 3
जब किसी संख्या के 7⁄8 में से उस संख्या का 60% घटाया जाता है, तो जो शेष बचता है वह 55 का 3⁄5 है. वह संख्या क्या है ?
A) 460
B) 440
C) 140
D) 120
Related Questions - 4
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.
A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -
A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी