Question :

चावल का वास्तविक मूल्य 1200 रु◦ प्रति क्वींटल है. यदि मूल्य में 30% की कमी हो जाए तो कमी का मूल्य प्रति क्वींटल कितना होगा ?


A) 840 रु◦
B) 860 रु◦
C) 820 रु◦
D) 880 रु◦

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


सुधा अपनी आय का 15% बचाती है यदि उसका व्यय 20% बढ़ता है और बचत में 60% की वृद्धि होती है, तो उसकी आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?


A) 26
B) 24
C) 35
D) 30

View Answer

Related Questions - 2


80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


जब किसी संख्या के 78 में से उस संख्या का 60% घटाया जाता है, तो जो शेष बचता है वह 55 का 35 है. वह संख्या क्या है ?


A) 460
B) 440
C) 140
D) 120

View Answer

Related Questions - 4


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.


A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -


A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी

View Answer