Question :

खाद्य तेल की कीमत में 25% की वृद्धि हो गई| उसी बजट को बनाए रखने के लिए एक परिवार को अपने उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए?


A) 30%
B) 80%
C) 20%
D) 70%

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-


A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25

View Answer

Related Questions - 2


यदि चीनी के मूल्य में 21% की वृद्धि की जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ?


A) 7.4%
B) 7.2%
C) 7.6%
D) 7.8%

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यक्ति अपने वेतन का 1212% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?


A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.

View Answer

Related Questions - 4


एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|    


A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960

View Answer

Related Questions - 5


नमक के 25 लीटर घोल में 10% नमक है. इस घोल में से 5 लीटर पानी वाष्प द्वारा निकाल दिये जाने पर शेष बचे घोल में कितने प्रतिशत नमक है ?


A) 20%
B) 12%
C) 1212%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer