खाद्य तेल की कीमत में 25% की वृद्धि हो गई| उसी बजट को बनाए रखने के लिए एक परिवार को अपने उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए?
A) 30%
B) 80%
C) 20%
D) 70%
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है| यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?
A) 2% बढ़ेगी
B) 2% कम होगी
C) 10% कम होगी
D) 10% बढ़ेगी
Related Questions - 2
पेट्रोल की कीमत 28% बढ़ गई| कोई व्यक्ति अपने खर्च को केवल 22% बढ़ाना चाहता है| उसे अपनी खपत को लगभग कितने प्रतिशत कम करना होगा?
A) 5.1%
B) 4.9%
C) 4.7%
D) 5.3%
Related Questions - 3
510 लीटर नमक तथा पानी के मिश्रण में 40% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाए कि मिश्रण में पानी 15% रह जाए ?
A) 150 ली◦
B) 200 ली◦
C) 100 ली◦
D) 120 ली◦
Related Questions - 4
यदि एक संख्या का मान दूसरी संख्या की अपेक्षा 25% कम है तो दूसरी संख्या का मान पहली संख्या की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3%
Related Questions - 5
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.
A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं