एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,
A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चौडाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा ?
A) 50%
B) 52%
C) 56%
D) 60%
Related Questions - 2
x में से x का 6% घटाने पर प्राप्त संख्या, x को निम्न में से किससे गुणा करने पर प्राप्त होगी ?
A) 0.94
B) 9.4
C) 0.094
D) 94
Related Questions - 3
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?
A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450
Related Questions - 4
चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?
A) 20%
B) 25%
C) 331⁄3%
D) 30%
Related Questions - 5
A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-
A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25