एक लेखक पुस्तक के छपे मूल्य पर 15% रायल्टी पाता है. यदि एक पुस्तक का छपा मूल्य 60रु◦ है तथा 1100 प्रतियाँ उसकी बिक गयी हों तो उसको कितनी रायल्टी मिलेगी ?
A) 2,349 रु◦
B) 9,900 रु◦
C) 8,580 रु◦
D) 2,700 रु◦
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
यदि चीनी के मूल्य में 24% की वृद्धि हों जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 15% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?
A) 7.5
B) 7.3
C) 6.9
D) 7.1
Related Questions - 3
एक परीक्षा में 82% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 75% गणित में तथा 70% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए. यदि दोनों विषयों में 52 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?
A) 200
B) 250
C) 340
D) 400
Related Questions - 4
20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?
A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦
Related Questions - 5
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.
A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं