Question :

A की आय B की आय से 25% ज्यादा है तथा C की आय A और B की कुल आय से 65% कम है, तो C की आय A की आय से कितने % कम है?


A) 37
B) 35
C) 28
D) 32

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमशः 30% तथा 40% कम हो तो पहली संख्या का दूसरी संख्या कितना प्रतिशत है ?


A) 80%
B) 75%
C) 8357%
D) 8557%

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में 36% विद्यार्थी हिन्दी में तथा 47% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण रहे. यदि दोनों विषयों में 22% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है ?


A) 30%
B) 39%
C) 35%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 3


किसी संख्या का 80%, 30 है तो उस संख्या का मान होगा -


A) 24
B) 240
C) 3712
D) 66

View Answer

Related Questions - 4


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050

View Answer

Related Questions - 5


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?


A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450

View Answer