Question :

A की आय B की आय से 25% ज्यादा है तथा C की आय A और B की कुल आय से 65% कम है, तो C की आय A की आय से कितने % कम है?


A) 37
B) 35
C) 28
D) 32

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


60 विद्यार्थियों की कक्षा में 40% लडकियाँ हैं| लड़कों का औसत वजन 62 किग्रा. और लड़कियों का औसत वजन 55 किग्रा. है| पूरी कक्षा का औसत वजन क्या है?


A) 59.2 किग्रा.
B) 58.6 किग्रा.
C) 58.8 किग्रा.
D) 59 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 2


किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष के 50% पुस्तकें हिन्दी भाषा में हैं. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है, तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें हैं ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

View Answer

Related Questions - 3


40 विद्यार्थियों की कक्षा में 60% लडकियां हैं| लड़कियों के अंकों का औसत 72 है और लड़कों के अंकों का औसत 54 है| पूरी कक्षा का औसत अंक क्या है?


A) 65
B) 65.4
C) 65.2
D) 64.8

View Answer

Related Questions - 4


एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|


A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944

View Answer

Related Questions - 5


एक परीक्षा में 36% विद्यार्थी हिन्दी में तथा 47% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण रहे. यदि दोनों विषयों में 22% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है ?


A) 30%
B) 39%
C) 35%
D) 40%

View Answer