Question :

चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?


A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी परीक्षा में 15% परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 20% द्वितीय श्रेणी में तथा 35% तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हों, तो परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या क्या होगा यदि 120 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों ?


A) 250
B) 300
C) 350
D) 400

View Answer

Related Questions - 2


चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?


A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦

View Answer

Related Questions - 3


किसी आयत की लम्बाई में 15% की कमी कर देने पर इसके चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करणी होगी ताकि क्षेत्रफल में कोई अंतर न हो ?


A) 20317%
B) 171117%
C) 20%
D) 17%

View Answer

Related Questions - 4


एक निर्माता एक व्यापारी को एक साइकिल निर्णाण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु◦ अदा किया. उसका निर्णाण मूल्य क्या है ?


A) 1000 रु◦
B) 1100 रु◦
C) 1180 रु◦
D) 1200 रु◦

View Answer

Related Questions - 5


किसी संख्या का 80%, 30 है तो उस संख्या का मान होगा -


A) 24
B) 240
C) 3712
D) 66

View Answer