चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?
A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक भिन्न के अंश में 40% वृद्धि तथा हर में 20% की कमी करने पर 7⁄10 प्राप्त होता है, तो वह भिन्न है ?
A) 3⁄4
B) 2⁄5
C) 3⁄5
D) इनमें से कोई नहीं.
Related Questions - 2
चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?
A) 20%
B) 25%
C) 331⁄3%
D) 30%
Related Questions - 3
खाद्य तेल की कीमत में 25% की वृद्धि हो गई| उसी बजट को बनाए रखने के लिए एक परिवार को अपने उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए?
A) 30%
B) 80%
C) 20%
D) 70%
Related Questions - 4
एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?
A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000
Related Questions - 5
40 विद्यार्थियों की कक्षा में 60% लडकियां हैं| लड़कियों के अंकों का औसत 72 है और लड़कों के अंकों का औसत 54 है| पूरी कक्षा का औसत अंक क्या है?
A) 65
B) 65.4
C) 65.2
D) 64.8