Question :

यदि चीनी के मूल्य में 17% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 8%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान तक सही)


A) 7.9%
B) 8.3%
C) 8.1%
D) 7.7%

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक नौकर को 1200 रु◦ महीना के साथ-साथ कुल बिक्री का 10% कमीशन भी मिलता है. यदि उसे महीने में कम से कम 5000 रु◦ मिलते हैं, तो महीने में उसे कम से कम कितनी विक्री करनी होगी ?


A) 30,000 रु◦
B) 3,500 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 38,000 रु◦

View Answer

Related Questions - 2


एक विद्यालय में कुल विद्यार्थियों का 65% छात्र है. यदि छात्र तथा छात्राओं की संख्या में 60 का अन्तर हो, तो उस विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?


A) 200
B) 250
C) 300
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,


A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|


A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी संख्या का 200% का मान 90 है तो उसका 80% कितना होगा ?


A) 36
B) 38
C) 40
D) 72

View Answer