Question :

यदि चीनी के मूल्य में 17% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 8%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान तक सही)


A) 7.9%
B) 8.3%
C) 8.1%
D) 7.7%

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


510 लीटर नमक तथा पानी के मिश्रण में 40% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाए कि मिश्रण में पानी 15% रह जाए ?


A) 150 ली◦
B) 200 ली◦
C) 100 ली◦
D) 120 ली◦

View Answer

Related Questions - 2


दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-


A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


जब किसी संख्या के 78 में से उस संख्या का 60% घटाया जाता है, तो जो शेष बचता है वह 55 का 35 है. वह संख्या क्या है ?


A) 460
B) 440
C) 140
D) 120

View Answer

Related Questions - 4


एक शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में 30% बढ़ी और अगले वर्ष 15% कम हो गई| यदि वर्तमान जनसंख्या 11,050 है, तो 2 वर्ष पहले की जनसंख्या कितनी थी? 


A) 10,050
B) 99,000
C) 10,000
D) 99,500

View Answer

Related Questions - 5


किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

View Answer