Question :

एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?


A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-


A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20

View Answer

Related Questions - 2


रमन के वेतन में 60% की कटौती कर दी गयी. घटे हुए वेतन में 60% वृद्धि कर दी गयी. रमन को कितनी हानि हुई ?


A) 10%
B) 36%
C) 3712%
D) 50%

View Answer

Related Questions - 3


A, B से 20% कम है, जबकि C, D से 20% अधिक है| यदि D, A से 25% कम है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?


A) C = 0.72 B
B) B = 0.675 C
C) C = 0.675 B
D) B = 0.72 C

View Answer

Related Questions - 4


प्रवीण की आय प्रदीप की आय से 20% कम है और प्रदीप की आय पंकज की आय से 10% कम है. यदि पंकज की आय 180 रु. हो, तो प्रवीण की आय होगी ?


A) 126 रु.
B) 162 रु.
C) 145 रु.
D) 129.60 रु.

View Answer

Related Questions - 5


सुरभि अपनी आय का 75% खर्च करती है| यदि उसकी आय 20% बढ़ जाती है और बचत 1% घट जाती है, तो उसके व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती है?


A) 2.7
B) 27
C) 2.2
D) 22

View Answer