Question :

किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


नमक के 25 लीटर घोल में 10% नमक है. इस घोल में से 5 लीटर पानी वाष्प द्वारा निकाल दिये जाने पर शेष बचे घोल में कितने प्रतिशत नमक है ?


A) 20%
B) 12%
C) 1212%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में 82% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 75% गणित में तथा 70% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए. यदि दोनों विषयों में 52 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?


A) 200
B) 250
C) 340
D) 400

View Answer

Related Questions - 3


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050

View Answer

Related Questions - 4


3.75 मीटर 5.0 मीटर का कितना प्रतिशत है ?


A) 75%
B) 55%
C) 80%
D) 85%

View Answer

Related Questions - 5


रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?


A) 350
B) 450
C) 400
D) 500

View Answer