Question :

किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


270 का 30% + 64 का 58 = ?


A) 105
B) 115
C) 119
D) 121

View Answer

Related Questions - 2


20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?


A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी परीक्षा में 15% परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 20% द्वितीय श्रेणी में तथा 35% तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हों, तो परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या क्या होगा यदि 120 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों ?


A) 250
B) 300
C) 350
D) 400

View Answer

Related Questions - 4


चीनी की कीमत में 20% की वृद्धि की गई है| चीनी की खपत में कितने प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए, जिससे चीनी पर हुए व्यय में कोई अतिरिक्त वृद्धि न हो? 


A) 8%
B) \(16\frac{2}{3}\%\)
C) 20%
D) \(83\frac{1}{3}\%\)

View Answer

Related Questions - 5


रमन के वेतन में 60% की कटौती कर दी गयी. घटे हुए वेतन में 60% वृद्धि कर दी गयी. रमन को कितनी हानि हुई ?


A) 10%
B) 36%
C) 3712%
D) 50%

View Answer