Question :

एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?


A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?


A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160

View Answer

Related Questions - 2


एक निर्माता किसी वस्तु को एक थोक विक्रेता को 50% लाभ पर बेचता है. थोक बिक्रेता उस वस्तु को किसी खुदरा व्यापारी को 20% लाभ पर 3600 रु◦ में बेचता है. निर्माता का लागत क्या है ?


A) 2000 रु◦
B) 2,500 रु◦
C) 2,700 रु◦
D) 3000 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


किसी परीक्षा में 80 विद्यार्थी सम्मिलित हुए 70% विद्यार्थी सफल हुए. 80% परिणाम प्राप्त करने के लिए कितने विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका जाए.


A) 30
B) 10
C) 15
D) 12

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

 

2485 का ?% = 7 * 213


A) 60
B) 45
C) 40
D) 65

View Answer

Related Questions - 5


यदि चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 8% की ही वृद्धि करना चाहता है तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?


A) 11%
B) 12%
C) 9%
D) 10%

View Answer