एक विद्यालय में कुल विद्यार्थियों का 65% छात्र है. यदि छात्र तथा छात्राओं की संख्या में 60 का अन्तर हो, तो उस विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?
A) 200
B) 250
C) 300
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
चीनी की मूल्य में 10% वृद्धि हो जाने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में उसका खर्च न बढे ?
A) 20%
B) 111⁄9%
C) 91⁄11%
D) 25%
Related Questions - 2
60% पुरुष विवाहित हैं जबकि जनसंख्या का 60% महिलाएँ है. विवाहित जनसंख्या का प्रतिशत बताएँ. माना कि एक पुरुष एक महिला से विवाह करता है तथा विलोमत: ?
A) 36%
B) 48%
C) 52%
D) 64%
Related Questions - 3
एक परीक्षा में 82% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 75% गणित में तथा 70% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए. यदि दोनों विषयों में 52 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?
A) 200
B) 250
C) 340
D) 400
Related Questions - 4
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतों का प्रयोग नहीं किया गया तथा 60 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. सफल उम्मीदवार मतदाता सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीत गया. सफल उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 2606
B) 2600
C) 2900
D) 2914