Question :

चीनी के मूल्य में 30% की कमी हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत में इतनी वृद्धि कर दी कि चीनी के खर्च में केवल 10% की कमी हुई. यदि मूल्य कमी से पहले चीनी की खपत 14 किग्रा◦ थी, तो अब खपत कितना है ?


A) 18 किग्रा◦
B) 20 किग्रा◦
C) 25 किग्रा◦
D) 15 किग्रा◦

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी संख्या का 200% का मान 90 है तो उसका 80% कितना होगा ?


A) 36
B) 38
C) 40
D) 72

View Answer

Related Questions - 2


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.


A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


60% पुरुष विवाहित हैं जबकि जनसंख्या का 60% महिलाएँ है. विवाहित जनसंख्या का प्रतिशत बताएँ. माना कि एक पुरुष एक महिला से विवाह करता है तथा विलोमत: ?


A) 36%
B) 48%
C) 52%
D) 64%

View Answer

Related Questions - 4


यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -


A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

 

2485 का ?% = 7 * 213


A) 60
B) 45
C) 40
D) 65

View Answer