चीनी के मूल्य में 30% की कमी हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत में इतनी वृद्धि कर दी कि चीनी के खर्च में केवल 10% की कमी हुई. यदि मूल्य कमी से पहले चीनी की खपत 14 किग्रा◦ थी, तो अब खपत कितना है ?
A) 18 किग्रा◦
B) 20 किग्रा◦
C) 25 किग्रा◦
D) 15 किग्रा◦
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?
A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000
Related Questions - 2
यदि किसी त्रिभुज के आधार में 20% की वृद्धि कर दी जाए तथा उसके क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन न हो, तो उसकी ऊचाई कितना प्रतिशत कम करना चाहिए ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3
Related Questions - 3
किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?
A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350
Related Questions - 4
सुधा अपनी आय का 15% बचाती है यदि उसका व्यय 20% बढ़ता है और बचत में 60% की वृद्धि होती है, तो उसकी आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
A) 26
B) 24
C) 35
D) 30
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 58% छात्रा अंग्रेजी में 37% गणित में तथा 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहीं. कुल कितने प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण हुए ?
A) 72%
B) 75%
C) 76%
D) 78%