एक नौकर को 1200 रु◦ महीना के साथ-साथ कुल बिक्री का 10% कमीशन भी मिलता है. यदि उसे महीने में कम से कम 5000 रु◦ मिलते हैं, तो महीने में उसे कम से कम कितनी विक्री करनी होगी ?
A) 30,000 रु◦
B) 3,500 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 38,000 रु◦
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने पड़ते हैं. एक छात्र ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 12 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. पूर्णाक क्या है ?
A) 100
B) 110
C) 120
D) 125
Related Questions - 2
यदि किसी संख्या के 1⁄4 का 1⁄3, 15 है, तो उस संख्या का 30% क्या है ?
A) 35
B) 36
C) 45
D) 54
Related Questions - 3
रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?
A) 350
B) 450
C) 400
D) 500
Related Questions - 4
A, B से 20% कम है, जबकि C, D से 20% अधिक है| यदि D, A से 25% कम है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
A) C = 0.72 B
B) B = 0.675 C
C) C = 0.675 B
D) B = 0.72 C
Related Questions - 5
एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%