एक नौकर को 1200 रु◦ महीना के साथ-साथ कुल बिक्री का 10% कमीशन भी मिलता है. यदि उसे महीने में कम से कम 5000 रु◦ मिलते हैं, तो महीने में उसे कम से कम कितनी विक्री करनी होगी ?
A) 30,000 रु◦
B) 3,500 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 38,000 रु◦
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में 1000 लड़के तथा 800 लड़कियाँ थीं. 60% लड़के तथा 40 लड़कियाँ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो, तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशत क्या है ?
A) 48.88%
B) 45.58%
C) 50.00%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
यदि चीनी के मूल्य में 18% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान तक सही)
A) 5.3%
B) 6%
C) 5.1%
D) 5.6%
Related Questions - 3
एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा 60 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. इसी परीक्षा में दूसरे विद्यार्थी ने 42% अंक प्राप्त किया तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंको से 24 अंक अधिक प्राप्त किया उत्तीर्ण होने के न्यूनतम अंक क्या था ?
A) 270
B) 220
C) 230
D) 240
Related Questions - 4
एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,
A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 82% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 75% गणित में तथा 70% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए. यदि दोनों विषयों में 52 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?
A) 200
B) 250
C) 340
D) 400