एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?
A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
60% पुरुष विवाहित हैं जबकि जनसंख्या का 60% महिलाएँ है. विवाहित जनसंख्या का प्रतिशत बताएँ. माना कि एक पुरुष एक महिला से विवाह करता है तथा विलोमत: ?
A) 36%
B) 48%
C) 52%
D) 64%
Related Questions - 2
एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?
A) 10
B) 12
C) 18
D) 20
Related Questions - 3
A, B से 20% कम है, जबकि C, D से 20% अधिक है| यदि D, A से 25% कम है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
A) C = 0.72 B
B) B = 0.675 C
C) C = 0.675 B
D) B = 0.72 C
Related Questions - 4
एक निर्माता एक व्यापारी को एक साइकिल निर्णाण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु◦ अदा किया. उसका निर्णाण मूल्य क्या है ?
A) 1000 रु◦
B) 1100 रु◦
C) 1180 रु◦
D) 1200 रु◦
Related Questions - 5
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%