Question :

एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?


A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000

Answer : B

Description :


Related Questions - 1


65 का 45, 119 के 57 से कितना प्रतिशत कम है ?


A) 30%
B) 38.82%
C) 40%
D) 52.82%

View Answer

Related Questions - 2


चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?


A) 20%
B) 25%
C) 3313%
D) 30%

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी परीक्षा में 15% परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 20% द्वितीय श्रेणी में तथा 35% तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हों, तो परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या क्या होगा यदि 120 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों ?


A) 250
B) 300
C) 350
D) 400

View Answer

Related Questions - 4


संख्या 35, संख्या 75 का कितना प्रतिशत है ?


A) 4623%
B) 4013%
C) 4223%
D) 44%

View Answer

Related Questions - 5


80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Sponsored Ad