Question :

चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?


A) 20%
B) 25%
C) 3313%
D) 30%

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


? का 18% = 250 का 36%


A) 270
B) 500
C) 490
D) 550

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?


A) 75
B) 80
C) 83
D) 85

View Answer

Related Questions - 3


1 मिनट 12 सेकंड, 1 घंटा का कितना प्रतिशत है ?


A) 5%
B) 2%
C) 10%
D) 20%

View Answer

Related Questions - 4


राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है| यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?  


A) 2% बढ़ेगी
B) 2% कम होगी
C) 10% कम होगी
D) 10% बढ़ेगी

View Answer

Related Questions - 5


एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?


A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225

View Answer