Question :

एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|


A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अनु अपनी मासिक आय का 68% खर्च करती है| यदि उसकी मासिक आय में 20% की वृद्धि होती है और उसकी मासिक बचत में \(9\frac{2}{8}\)% की वृद्धि होती है, तो उसके मासिक व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 22%
B) 20%
C) 25%
D) 32%

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी संख्या के 29 का 47 का 35 , 16 हो, तो उस संख्या का 40% क्या होगा ?


A) 210
B) 105
C) 126
D) 84

View Answer

Related Questions - 3


चीनी के मूल्य में 20% की कमी आ जाने के कारण एक व्यक्ति 250 रु◦ में 5 किग्रा◦ चीनी अधिक खरीदता है. चीनी का प्रति किग्रा◦ घटा हुआ मूल्य क्या है ?


A) 8.50 रु◦
B) 10 रु◦
C) 11.50 रु◦
D) 12 रु◦

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

 

2485 का ?% = 7 * 213


A) 60
B) 45
C) 40
D) 65

View Answer

Related Questions - 5


चीनी के मूल्य में 30% की कमी हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत में इतनी वृद्धि कर दी कि चीनी के खर्च में केवल 10% की कमी हुई. यदि मूल्य कमी से पहले चीनी की खपत 14 किग्रा◦ थी, तो अब खपत कितना है ?


A) 18 किग्रा◦
B) 20 किग्रा◦
C) 25 किग्रा◦
D) 15 किग्रा◦

View Answer