Question :

एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|


A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी संख्या के 60% में से 60 घटाने पर 60 आता है, तो वह संख्या क्या है ?


A) 400
B) 150
C) 300
D) 200

View Answer

Related Questions - 2


श्रोताओं में से 16 भाग पुरुष तथा 13 भाग महिलायें हैं. शेष बच्चे हैं. बच्चों की कुल संख्या श्रोताओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?


A) 1623%
B) 20%
C) 50%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?


A) 300
B) 350
C) 250
D) 400

View Answer

Related Questions - 4


50 विद्यार्थियों की कक्षा में 46% लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं| लड़कों के अंको का औसत 58 है और लड़कियों के अंकों का औसत 62 है| पूरी कक्षा के औसत अंक क्या हैं?


A) 59.84
B) 60.65
C) 60.38
D) 60.12

View Answer

Related Questions - 5


एक गाँव की जनसंख्या 4500 है. 1118 भाग पुरुष तथा शेष महिलायें है. यदि 40% महिलायें विवाहित हों तो विवाहित पुरुषों की संख्या होगी?


A) 900
B) 1500
C) 700
D) 1750

View Answer