एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|
A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
जब किसी संख्या को 16 से गुणा किया जाता है तो गुणनफल दूसरी संख्या का 80 प्रतिशत हो जाता है. पहली और दूसरी संख्या में क्या अनुपात है ?
A) 20:1
B) 1:16
C) 1:20
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 2
किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?
A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350
Related Questions - 3
एक गाँव की जनसंख्या 4500 है. 11⁄18 भाग पुरुष तथा शेष महिलायें है. यदि 40% महिलायें विवाहित हों तो विवाहित पुरुषों की संख्या होगी?
A) 900
B) 1500
C) 700
D) 1750
Related Questions - 4
जब किसी संख्या के 7⁄8 में से उस संख्या का 60% घटाया जाता है, तो जो शेष बचता है वह 55 का 3⁄5 है. वह संख्या क्या है ?
A) 460
B) 440
C) 140
D) 120
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?
A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225