Question :

एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?


A) 75
B) 80
C) 83
D) 85

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


50 विद्यार्थियों की कक्षा में 46% लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं| लड़कों के अंको का औसत 58 है और लड़कियों के अंकों का औसत 62 है| पूरी कक्षा के औसत अंक क्या हैं?


A) 59.84
B) 60.65
C) 60.38
D) 60.12

View Answer

Related Questions - 2


एक विद्यालय में कुल विद्यार्थियों का 65% छात्र है. यदि छात्र तथा छात्राओं की संख्या में 60 का अन्तर हो, तो उस विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?


A) 200
B) 250
C) 300
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 4


एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?


A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000

View Answer

Related Questions - 5


चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?


A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.

View Answer