एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?
A) 75
B) 80
C) 83
D) 85
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक गाँव में स्त्री तथा पुरुष 3 : 5 के अनुपात में है. यदि 36% स्त्रियाँ तथा 28% पुरुष अशिक्षित हों तो कितने प्रतिशत व्यक्ति शिक्षित हैं ?
A) 60%
B) 65%
C) 69%
D) 72%
Related Questions - 2
नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
1600 का 40% - ? = 2200 का 35% - 240
A) 120
B) 110
C) 140
D) 100
Related Questions - 3
एक लेखक पुस्तक के छपे मूल्य पर 15% रायल्टी पाता है. यदि एक पुस्तक का छपा मूल्य 60रु◦ है तथा 1100 प्रतियाँ उसकी बिक गयी हों तो उसको कितनी रायल्टी मिलेगी ?
A) 2,349 रु◦
B) 9,900 रु◦
C) 8,580 रु◦
D) 2,700 रु◦
Related Questions - 4
A की आय B की आय से 20% अधिक है और C की आय A तथा B की आय के योग से 10% कम है. यदि C की आय 19800 रु◦ प्रतिमाह हो, तो B की आय क्या होगी ?
A) 12,000 रु◦
B) 11,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) 18,000 रु◦
Related Questions - 5
एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?
A) 10
B) 12
C) 18
D) 20