Question :

एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?


A) 75
B) 80
C) 83
D) 85

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?


A) 20%
B) 25%
C) 3313%
D) 30%

View Answer

Related Questions - 2


एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|    


A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960

View Answer

Related Questions - 3


एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|


A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944

View Answer

Related Questions - 4


अनु अपनी मासिक आय का 68% खर्च करती है| यदि उसकी मासिक आय में 20% की वृद्धि होती है और उसकी मासिक बचत में \(9\frac{2}{8}\)% की वृद्धि होती है, तो उसके मासिक व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 22%
B) 20%
C) 25%
D) 32%

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी संख्या को 16 से गुणा किया जाता है तो गुणनफल दूसरी संख्या का 80 प्रतिशत हो जाता है. पहली और दूसरी संख्या में क्या अनुपात है ?


A) 20:1
B) 1:16
C) 1:20
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer