Question :

एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?


A) 75
B) 80
C) 83
D) 85

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?


A) 3313%
B) 25%
C) 1623%
D) 3712%

View Answer

Related Questions - 2


A की आय B की आय से 25% ज्यादा है तथा C की आय A और B की कुल आय से 65% कम है, तो C की आय A की आय से कितने % कम है?


A) 37
B) 35
C) 28
D) 32

View Answer

Related Questions - 3


एक मशीन का क्रम-मूल्य 2,00,000 रु◦ है. यदि प्रतिवर्ष इसका अवमूल्यन ओ(depreciation) 10% वार्षिक दर से हो, तो 3 वर्ष बाद इस मशीन का मूल्य क्या होगा?


A) 60,000 रु◦
B) 1,40,000 रु◦
C) 1,45,800 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 5


किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

View Answer