Question :

यदि चीनी के मूल्य में 24% की वृद्धि हों जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 15% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?


A) 7.5
B) 7.3
C) 6.9
D) 7.1

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी संख्या के 40% में 42 जोड़ने पर वही संख्या मिलती है, तो वह संख्या क्या है ?


A) 80
B) 70
C) 90
D) 150

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?


A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225

View Answer

Related Questions - 3


एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति अपने वेतन का 1212% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?


A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.

View Answer

Related Questions - 5


पंकज को भूगोल में प्राप्त अंक उसे विज्ञान तथा इतिहास में मिले अंकों का 40% है. यदि उसे विज्ञान में इतिहास से 20 अंक अधिक मिलें हों तो भूगोल में उसने कितने अंक प्राप्त किए ?


A) 140
B) 60
C) 70
D) जानकारी अधूरी है

View Answer