80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050
Related Questions - 2
एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,
A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं
Related Questions - 3
Related Questions - 4
आलू की मूल्य में 20% की वृद्धि हो जाने पर एक व्यक्ति 360 रु. में 10 किग्रा. आलू कम खरीद पाता है, तो आलू का प्रति किग्रा. आरंभिक मूल्य क्या है ?
A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.
Related Questions - 5
किसी परीक्षा में 80 विद्यार्थी सम्मिलित हुए 70% विद्यार्थी सफल हुए. 80% परिणाम प्राप्त करने के लिए कितने विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका जाए.
A) 30
B) 10
C) 15
D) 12