Question :

एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?


A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


210 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में 10% दूध है. कितना दूध और मिलाया जाए कि मिश्रण में दूध की मात्रा 30% हो जाए ?


A) 50 ली◦
B) 40 ली◦
C) 60 ली◦
D) 80 ली◦

View Answer

Related Questions - 2


रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?


A) 350
B) 450
C) 400
D) 500

View Answer

Related Questions - 3


पंकज अपनी मासिक आय का 20% बचाता है. यदि मूल्य वृद्धि के कारण उसे अपना मासिक व्यय 10% बढांना पड़े, तो वह मात्र 480 रु◦ प्रति माह ही बचा पायेगा. उसका मासिक वेतन कितना है ?


A) 2,000 रु◦
B) 3,000 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चौडाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा ?


A) 50%
B) 52%
C) 56%
D) 60%

View Answer

Related Questions - 5


बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?


A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.

View Answer