एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?
A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक गाँव में स्त्री तथा पुरुष 3 : 5 के अनुपात में है. यदि 36% स्त्रियाँ तथा 28% पुरुष अशिक्षित हों तो कितने प्रतिशत व्यक्ति शिक्षित हैं ?
A) 60%
B) 65%
C) 69%
D) 72%
Related Questions - 2
एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%
Related Questions - 3
पंकज को भूगोल में प्राप्त अंक उसे विज्ञान तथा इतिहास में मिले अंकों का 40% है. यदि उसे विज्ञान में इतिहास से 20 अंक अधिक मिलें हों तो भूगोल में उसने कितने अंक प्राप्त किए ?
A) 140
B) 60
C) 70
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 4
दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-
A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20
Related Questions - 5
एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चौडाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा ?
A) 50%
B) 52%
C) 56%
D) 60%