एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?
A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?
A) 78%
B) 784⁄7%
C) 741⁄2%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
A, B तथा C के आय में 1 : 2 : 3 का अनुपात है. B तथा C का कुल आय 6000 रु◦ है. C की आय A की आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 300
B) 600
C) 100
D) 200
Related Questions - 3
खाद्य तेल की कीमत में 25% की वृद्धि हो गई| उसी बजट को बनाए रखने के लिए एक परिवार को अपने उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए?
A) 30%
B) 80%
C) 20%
D) 70%
Related Questions - 4
एक व्यक्ति अपने वेतन का 121⁄2% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?
A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.
Related Questions - 5
A की आय B की आय से 20% अधिक है और C की आय A तथा B की आय के योग से 10% कम है. यदि C की आय 19800 रु◦ प्रतिमाह हो, तो B की आय क्या होगी ?
A) 12,000 रु◦
B) 11,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) 18,000 रु◦