Question :

यदि किसी संख्या के 40% में 42 जोड़ने पर वही संख्या मिलती है, तो वह संख्या क्या है ?


A) 80
B) 70
C) 90
D) 150

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.


A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,


A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं

View Answer

Related Questions - 3


40 विद्यार्थियों की कक्षा में 60% लडकियां हैं| लड़कियों के अंकों का औसत 72 है और लड़कों के अंकों का औसत 54 है| पूरी कक्षा का औसत अंक क्या है?


A) 65
B) 65.4
C) 65.2
D) 64.8

View Answer

Related Questions - 4


एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?


A) 10
B) 12
C) 18
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा 60 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. इसी परीक्षा में दूसरे विद्यार्थी ने 42% अंक प्राप्त किया तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंको से 24 अंक अधिक प्राप्त किया उत्तीर्ण होने के न्यूनतम अंक क्या था ?


A) 270
B) 220
C) 230
D) 240

View Answer