यदि किसी संख्या के 40% में 42 जोड़ने पर वही संख्या मिलती है, तो वह संख्या क्या है ?
A) 80
B) 70
C) 90
D) 150
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A, B से 20% कम है, जबकि C, D से 20% अधिक है| यदि D, A से 25% कम है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
A) C = 0.72 B
B) B = 0.675 C
C) C = 0.675 B
D) B = 0.72 C
Related Questions - 2
एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?
A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500
Related Questions - 3
आलू के मूल्य में 60% कमी आ जाने पर एक गृहिणी को इसकी खपत कितना बढ़ा देना चाहिए की इस मद में खर्च में कोई परिवर्तन न हो ?
A) 60%
B) 120%
C) 90%
D) 150
Related Questions - 4
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%
Related Questions - 5
किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?
A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%