यदि चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 8% की ही वृद्धि करना चाहता है तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?
A) 11%
B) 12%
C) 9%
D) 10%
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|
A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944
Related Questions - 2
बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?
A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.
Related Questions - 3
प्रवीण की आय प्रदीप की आय से 20% कम है और प्रदीप की आय पंकज की आय से 10% कम है. यदि पंकज की आय 180 रु. हो, तो प्रवीण की आय होगी ?
A) 126 रु.
B) 162 रु.
C) 145 रु.
D) 129.60 रु.
Related Questions - 4
एक भिन्न के अंश में 15% वृद्धि तथा हर में 8% कमी करने पर 16⁄15 प्राप्त होता है, तो वह भिन्न क्या है ?
A) 2⁄3
B) 3⁄4
C) 4⁄7
D) 1⁄3
Related Questions - 5
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%