किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?
A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%
Related Questions - 2
A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-
A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25
Related Questions - 3
चीनी के मूल्य में 30% की कमी हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत में इतनी वृद्धि कर दी कि चीनी के खर्च में केवल 10% की कमी हुई. यदि मूल्य कमी से पहले चीनी की खपत 14 किग्रा◦ थी, तो अब खपत कितना है ?
A) 18 किग्रा◦
B) 20 किग्रा◦
C) 25 किग्रा◦
D) 15 किग्रा◦
Related Questions - 4
एक भिन्न के अंश में 40% वृद्धि तथा हर में 20% की कमी करने पर 7⁄10 प्राप्त होता है, तो वह भिन्न है ?
A) 3⁄4
B) 2⁄5
C) 3⁄5
D) इनमें से कोई नहीं.
Related Questions - 5
अनु अपनी मासिक आय का 68% खर्च करती है| यदि उसकी मासिक आय में 20% की वृद्धि होती है और उसकी मासिक बचत में \(9\frac{2}{8}\)% की वृद्धि होती है, तो उसके मासिक व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
A) 22%
B) 20%
C) 25%
D) 32%