जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई| यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
A) 120
B) 100
C) 96
D) 80
Answer : B
Description :
Related Questions - 2
एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चौडाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा ?
A) 50%
B) 52%
C) 56%
D) 60%
Related Questions - 3
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%
Related Questions - 4
एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 1⁄3 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 1⁄5 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?
A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
यदि किसी परीक्षा में 15% परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 20% द्वितीय श्रेणी में तथा 35% तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हों, तो परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या क्या होगा यदि 120 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों ?
A) 250
B) 300
C) 350
D) 400