Question :

यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -


A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


x में से x का 6% घटाने पर प्राप्त संख्या, x को निम्न में से किससे गुणा करने पर प्राप्त होगी ?


A) 0.94
B) 9.4
C) 0.094
D) 94

View Answer

Related Questions - 2


प्रवीण की आय प्रदीप की आय से 20% कम है और प्रदीप की आय पंकज की आय से 10% कम है. यदि पंकज की आय 180 रु. हो, तो प्रवीण की आय होगी ?


A) 126 रु.
B) 162 रु.
C) 145 रु.
D) 129.60 रु.

View Answer

Related Questions - 3


चीनी के मूल्य में 20% की कमी आ जाने के कारण एक व्यक्ति 250 रु◦ में 5 किग्रा◦ चीनी अधिक खरीदता है. चीनी का प्रति किग्रा◦ घटा हुआ मूल्य क्या है ?


A) 8.50 रु◦
B) 10 रु◦
C) 11.50 रु◦
D) 12 रु◦

View Answer

Related Questions - 4


A की आय B की आय से 20% अधिक है और C की आय A तथा B की आय के योग से 10% कम है. यदि C की आय 19800 रु◦ प्रतिमाह हो, तो B की आय क्या होगी ?


A) 12,000 रु◦
B) 11,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) 18,000 रु◦

View Answer

Related Questions - 5


एक निर्माता एक व्यापारी को एक साइकिल निर्णाण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु◦ अदा किया. उसका निर्णाण मूल्य क्या है ?


A) 1000 रु◦
B) 1100 रु◦
C) 1180 रु◦
D) 1200 रु◦

View Answer