Question :

संख्या 35, संख्या 75 का कितना प्रतिशत है ?


A) 4623%
B) 4013%
C) 4223%
D) 44%

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

 

2485 का ?% = 7 * 213


A) 60
B) 45
C) 40
D) 65

View Answer

Related Questions - 2


किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

View Answer

Related Questions - 3


20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?


A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦

View Answer

Related Questions - 4


एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?


A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500

View Answer

Related Questions - 5


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.


A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer