Question :

एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


40 विद्यार्थियों की कक्षा में 60% लडकियां हैं| लड़कियों के अंकों का औसत 72 है और लड़कों के अंकों का औसत 54 है| पूरी कक्षा का औसत अंक क्या है?


A) 65
B) 65.4
C) 65.2
D) 64.8

View Answer

Related Questions - 2


x में से x का 6% घटाने पर प्राप्त संख्या, x को निम्न में से किससे गुणा करने पर प्राप्त होगी ?


A) 0.94
B) 9.4
C) 0.094
D) 94

View Answer

Related Questions - 3


एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?


A) 10
B) 12
C) 18
D) 20

View Answer

Related Questions - 4


60 विद्यार्थियों की कक्षा में 40% लडकियाँ हैं| लड़कों का औसत वजन 62 किग्रा. और लड़कियों का औसत वजन 55 किग्रा. है| पूरी कक्षा का औसत वजन क्या है?


A) 59.2 किग्रा.
B) 58.6 किग्रा.
C) 58.8 किग्रा.
D) 59 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 5


एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?


A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160

View Answer