एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 1⁄3 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 1⁄5 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?
A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
चीनी की मूल्य में 10% वृद्धि हो जाने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में उसका खर्च न बढे ?
A) 20%
B) 111⁄9%
C) 91⁄11%
D) 25%
Related Questions - 2
किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष के 50% पुस्तकें हिन्दी भाषा में हैं. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है, तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें हैं ?
A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350
Related Questions - 3
50 विद्यार्थियों की कक्षा में 46% लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं| लड़कों के अंको का औसत 58 है और लड़कियों के अंकों का औसत 62 है| पूरी कक्षा के औसत अंक क्या हैं?
A) 59.84
B) 60.65
C) 60.38
D) 60.12
Related Questions - 4
यदि चीनी के मूल्य में 24% की वृद्धि हों जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 15% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?
A) 7.5
B) 7.3
C) 6.9
D) 7.1
Related Questions - 5
सुधा अपनी आय का 15% बचाती है यदि उसका व्यय 20% बढ़ता है और बचत में 60% की वृद्धि होती है, तो उसकी आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
A) 26
B) 24
C) 35
D) 30