Question :

एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक गाँव की जनसंख्या 4500 है. 1118 भाग पुरुष तथा शेष महिलायें है. यदि 40% महिलायें विवाहित हों तो विवाहित पुरुषों की संख्या होगी?


A) 900
B) 1500
C) 700
D) 1750

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी संख्या के 29 का 47 का 35 , 16 हो, तो उस संख्या का 40% क्या होगा ?


A) 210
B) 105
C) 126
D) 84

View Answer

Related Questions - 3


किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

View Answer

Related Questions - 4


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?


A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450

View Answer

Related Questions - 5


यदि एक संख्या का मान दूसरी संख्या की अपेक्षा 25% कम है तो दूसरी संख्या का मान पहली संख्या की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?


A) 1623%
B) 20%
C) 25%
D) 3313%

View Answer