Question :

एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?


A) 36
B) 72
C) 90
D) 180

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?


A) 78%
B) 7847%
C) 7412%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?


A) 20%
B) 25%
C) 3313%
D) 30%

View Answer

Related Questions - 3


यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -


A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी

View Answer

Related Questions - 4


किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 5


पेट्रोल की कीमत 28% बढ़ गई| कोई व्यक्ति अपने खर्च को केवल 22% बढ़ाना चाहता है| उसे अपनी खपत को लगभग कितने प्रतिशत कम करना होगा?


A) 5.1%
B) 4.9%
C) 4.7%
D) 5.3%

View Answer