Question :

एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?


A) 36
B) 72
C) 90
D) 180

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


पंकज अपनी मासिक आय का 20% बचाता है. यदि मूल्य वृद्धि के कारण उसे अपना मासिक व्यय 10% बढांना पड़े, तो वह मात्र 480 रु◦ प्रति माह ही बचा पायेगा. उसका मासिक वेतन कितना है ?


A) 2,000 रु◦
B) 3,000 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


60 विद्यार्थियों की कक्षा में 40% लडकियाँ हैं| लड़कों का औसत वजन 62 किग्रा. और लड़कियों का औसत वजन 55 किग्रा. है| पूरी कक्षा का औसत वजन क्या है?


A) 59.2 किग्रा.
B) 58.6 किग्रा.
C) 58.8 किग्रा.
D) 59 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 3


किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

View Answer

Related Questions - 4


रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?


A) 350
B) 450
C) 400
D) 500

View Answer

Related Questions - 5


सुरभि अपनी आय का 75% खर्च करती है| यदि उसकी आय 20% बढ़ जाती है और बचत 1% घट जाती है, तो उसके व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती है?


A) 2.7
B) 27
C) 2.2
D) 22

View Answer