348 का 662⁄3% = ?
A) 132
B) 230
C) 332
D) 232
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.
A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|
A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960
Related Questions - 4
एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%
Related Questions - 5
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतों का प्रयोग नहीं किया गया तथा 60 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. सफल उम्मीदवार मतदाता सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीत गया. सफल उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 2606
B) 2600
C) 2900
D) 2914