Question :

1 मिनट 12 सेकंड, 1 घंटा का कितना प्रतिशत है ?


A) 5%
B) 2%
C) 10%
D) 20%

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -


A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी

View Answer

Related Questions - 2


दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-


A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


किसी परीक्षा में 80 विद्यार्थी सम्मिलित हुए 70% विद्यार्थी सफल हुए. 80% परिणाम प्राप्त करने के लिए कितने विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका जाए.


A) 30
B) 10
C) 15
D) 12

View Answer

Related Questions - 4


270 का 30% + 64 का 58 = ?


A) 105
B) 115
C) 119
D) 121

View Answer

Related Questions - 5


80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer