Question :

नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

 

1600 का 40% - ? = 2200 का 35% - 240


A) 120
B) 110
C) 140
D) 100

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


अशोक के पास जो धनराशि थी उसका 20% उसने मनोज को दिया. बदले में मनोज ने अशोक से मिले धनराशि का 14 भाग अमर को दे दिया. अमर ने अपने प्राप्त धन में से जब 200 रु. टैक्सी ड्राइवर को दे दिया तो उसके पास 300 रु. बचे. अशोक के पास कितना धन था ?


A) 5,000 रु.
B) 7,000 रु.
C) 10,000 रु.
D) 8,000 रु.

View Answer

Related Questions - 2


एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,


A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं

View Answer

Related Questions - 3


210 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में 10% दूध है. कितना दूध और मिलाया जाए कि मिश्रण में दूध की मात्रा 30% हो जाए ?


A) 50 ली◦
B) 40 ली◦
C) 60 ली◦
D) 80 ली◦

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी संख्या के 40% में 42 जोड़ने पर वही संख्या मिलती है, तो वह संख्या क्या है ?


A) 80
B) 70
C) 90
D) 150

View Answer

Related Questions - 5


एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?


A) 78%
B) 7847%
C) 7412%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer