Question :

यदि प्रेशर कुकर के मूल्य में 20% की कमी होने से उनकी बिक्री 40% बढ़ गयी हो तो बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?


A) 20% की वृद्धि
B) 20% की कमी
C) 12% की कमी
D) 12% की वृद्धि

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 2


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतों का प्रयोग नहीं किया गया तथा 60 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. सफल उम्मीदवार मतदाता सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीत गया. सफल उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 2606
B) 2600
C) 2900
D) 2914

View Answer

Related Questions - 3


65 का 45, 119 के 57 से कितना प्रतिशत कम है ?


A) 30%
B) 38.82%
C) 40%
D) 52.82%

View Answer

Related Questions - 4


किसी संख्या को 25% तक बढ़ाने के लिए उस संख्या को किस संख्या से गुणा करना चाहिए?


A) 3
B) \(\frac{3}{4}\)
C) \(\frac{5}{4}\)
D) \(\frac{2}{5}\)

View Answer

Related Questions - 5


3.75 मीटर 5.0 मीटर का कितना प्रतिशत है ?


A) 75%
B) 55%
C) 80%
D) 85%

View Answer