Question :

नमक के 25 लीटर घोल में 10% नमक है. इस घोल में से 5 लीटर पानी वाष्प द्वारा निकाल दिये जाने पर शेष बचे घोल में कितने प्रतिशत नमक है ?


A) 20%
B) 12%
C) 1212%
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जब किसी संख्या को 16 से गुणा किया जाता है तो गुणनफल दूसरी संख्या का 80 प्रतिशत हो जाता है. पहली और दूसरी संख्या में क्या अनुपात है ?


A) 20:1
B) 1:16
C) 1:20
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


80 का ?% = 7.2


A) 9
B) 8
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -


A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी

View Answer

Related Questions - 4


बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?


A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.

View Answer

Related Questions - 5


एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?


A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦

View Answer