Question :

नमक के 25 लीटर घोल में 10% नमक है. इस घोल में से 5 लीटर पानी वाष्प द्वारा निकाल दिये जाने पर शेष बचे घोल में कितने प्रतिशत नमक है ?


A) 20%
B) 12%
C) 1212%
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चौडाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा ?


A) 50%
B) 52%
C) 56%
D) 60%

View Answer

Related Questions - 2


एक निर्माता एक व्यापारी को एक साइकिल निर्णाण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु◦ अदा किया. उसका निर्णाण मूल्य क्या है ?


A) 1000 रु◦
B) 1100 रु◦
C) 1180 रु◦
D) 1200 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


50 विद्यार्थियों की कक्षा में 46% लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं| लड़कों के अंको का औसत 58 है और लड़कियों के अंकों का औसत 62 है| पूरी कक्षा के औसत अंक क्या हैं?


A) 59.84
B) 60.65
C) 60.38
D) 60.12

View Answer

Related Questions - 4


एक निर्माता किसी वस्तु को एक थोक विक्रेता को 50% लाभ पर बेचता है. थोक बिक्रेता उस वस्तु को किसी खुदरा व्यापारी को 20% लाभ पर 3600 रु◦ में बेचता है. निर्माता का लागत क्या है ?


A) 2000 रु◦
B) 2,500 रु◦
C) 2,700 रु◦
D) 3000 रु◦

View Answer

Related Questions - 5


एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?


A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500

View Answer