नमक के 25 लीटर घोल में 10% नमक है. इस घोल में से 5 लीटर पानी वाष्प द्वारा निकाल दिये जाने पर शेष बचे घोल में कितने प्रतिशत नमक है ?
A) 20%
B) 12%
C) 121⁄2%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?
A) 75
B) 80
C) 83
D) 85
Related Questions - 3
यदि एक संख्या का मान दूसरी संख्या की अपेक्षा 25% कम है तो दूसरी संख्या का मान पहली संख्या की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3%
Related Questions - 4
एक नौकर को 1200 रु◦ महीना के साथ-साथ कुल बिक्री का 10% कमीशन भी मिलता है. यदि उसे महीने में कम से कम 5000 रु◦ मिलते हैं, तो महीने में उसे कम से कम कितनी विक्री करनी होगी ?
A) 30,000 रु◦
B) 3,500 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 38,000 रु◦
Related Questions - 5
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?
A) 36
B) 72
C) 90
D) 180