Question :

एक मशीन का क्रम-मूल्य 2,00,000 रु◦ है. यदि प्रतिवर्ष इसका अवमूल्यन ओ(depreciation) 10% वार्षिक दर से हो, तो 3 वर्ष बाद इस मशीन का मूल्य क्या होगा?


A) 60,000 रु◦
B) 1,40,000 रु◦
C) 1,45,800 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?


A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 2


किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

View Answer

Related Questions - 3


एक विद्यालय में कुल विद्यार्थियों का 65% छात्र है. यदि छात्र तथा छात्राओं की संख्या में 60 का अन्तर हो, तो उस विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?


A) 200
B) 250
C) 300
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?


A) 20%
B) 25%
C) 3313%
D) 30%

View Answer

Related Questions - 5


एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?


A) 78%
B) 7847%
C) 7412%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer