60 विद्यार्थियों की कक्षा में 40% लडकियाँ हैं| लड़कों का औसत वजन 62 किग्रा. और लड़कियों का औसत वजन 55 किग्रा. है| पूरी कक्षा का औसत वजन क्या है?
A) 59.2 किग्रा.
B) 58.6 किग्रा.
C) 58.8 किग्रा.
D) 59 किग्रा.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%
Related Questions - 2
एक परीक्षा में 1000 लड़के तथा 800 लड़कियाँ थीं. 60% लड़के तथा 40 लड़कियाँ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो, तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशत क्या है ?
A) 48.88%
B) 45.58%
C) 50.00%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|
A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944
Related Questions - 4
किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?
A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%
Related Questions - 5
एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?
A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500