Question :

यदि चीनी के मूल्य में 21% की वृद्धि की जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ?


A) 7.4%
B) 7.2%
C) 7.6%
D) 7.8%

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?


A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500

View Answer

Related Questions - 2


20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?


A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?


A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225

View Answer

Related Questions - 4


यदि A की आय  B की आय से 25% अधिक है तो B की आय A की आय से कितना प्रतिशत कम है ?


A) 30%
B) 33%
C) 25%
D) 20%

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी संख्या को 16 से गुणा किया जाता है तो गुणनफल दूसरी संख्या का 80 प्रतिशत हो जाता है. पहली और दूसरी संख्या में क्या अनुपात है ?


A) 20:1
B) 1:16
C) 1:20
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer