एक गाँव में स्त्री तथा पुरुष 3 : 5 के अनुपात में है. यदि 36% स्त्रियाँ तथा 28% पुरुष अशिक्षित हों तो कितने प्रतिशत व्यक्ति शिक्षित हैं ?
A) 60%
B) 65%
C) 69%
D) 72%
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
60% पुरुष विवाहित हैं जबकि जनसंख्या का 60% महिलाएँ है. विवाहित जनसंख्या का प्रतिशत बताएँ. माना कि एक पुरुष एक महिला से विवाह करता है तथा विलोमत: ?
A) 36%
B) 48%
C) 52%
D) 64%
Related Questions - 2
एक परीक्षा में 36% विद्यार्थी हिन्दी में तथा 47% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण रहे. यदि दोनों विषयों में 22% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है ?
A) 30%
B) 39%
C) 35%
D) 40%
Related Questions - 3
बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?
A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.
Related Questions - 4
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?
A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225