Question :

A, B से 20% कम है, जबकि C, D से 20% अधिक है| यदि D, A से 25% कम है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?


A) C = 0.72 B
B) B = 0.675 C
C) C = 0.675 B
D) B = 0.72 C

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


चीनी की कीमत में 20% की वृद्धि की गई है| चीनी की खपत में कितने प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए, जिससे चीनी पर हुए व्यय में कोई अतिरिक्त वृद्धि न हो? 


A) 8%
B) \(16\frac{2}{3}\%\)
C) 20%
D) \(83\frac{1}{3}\%\)

View Answer

Related Questions - 2


20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?


A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?


A) 300
B) 350
C) 250
D) 400

View Answer

Related Questions - 4


एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?


A) 75
B) 80
C) 83
D) 85

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी संख्या का 200% का मान 90 है तो उसका 80% कितना होगा ?


A) 36
B) 38
C) 40
D) 72

View Answer