A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-
A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि प्रेशर कुकर के मूल्य में 20% की कमी होने से उनकी बिक्री 40% बढ़ गयी हो तो बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
A) 20% की वृद्धि
B) 20% की कमी
C) 12% की कमी
D) 12% की वृद्धि
Related Questions - 3
एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?
A) 75
B) 80
C) 83
D) 85
Related Questions - 4
किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?
A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000
Related Questions - 5
किसी आयत की लम्बाई में 15% की कमी कर देने पर इसके चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करणी होगी ताकि क्षेत्रफल में कोई अंतर न हो ?
A) 203⁄17%
B) 1711⁄17%
C) 20%
D) 17%